FGT के सहयोग से इनोवेशन सेंटर में हुआ आयोजन, उद्योग व शिक्षा जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, आरंग स्थित इनोवेशन ...
FGT के सहयोग से इनोवेशन सेंटर में हुआ आयोजन, उद्योग व शिक्षा जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, आरंग स्थित इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर में मंगलवार को रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी (FGT) के सहयोग से किया गया, जिसमें कूलिंग टावरों के लिए अत्याधुनिक रासायनिक उत्पादों—एंटीस्केलेंट, एंटीकोरोशन एजेंट्स, बायोडिस्पर्सेंट्स एवं बायोसाइड्स—का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रीयेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, कुलसचिव श्री गोकुलनंद पांडा तथा डॉ. आशा अंभाइकर (निदेशक, एमएसईआईटी) सहित विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे।
FGT के संस्थापक श्री विकास जोशी ने उत्पादों की तकनीकी खूबियों की जानकारी देते हुए बताया कि ये रसायन विभिन्न इंजीनियरिंग उद्योगों में अत्यधिक प्रभावी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि ये उत्पाद भारतीय औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किए गए हैं और ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी सहायक होंगे।
इस अवसर पर शिक्षा और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श हुआ, जिसमें नवाचार, तकनीकी साझेदारी और शोध के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम को शैक्षणिक संस्थान और उद्योग क्षेत्र के बीच सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के साथ नवाचार को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
No comments