बेमेतरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बेमेतरा जिले को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम करम...
बेमेतरा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान
बेमेतरा जिले को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम करमु और नगर
पंचायत थानखम्हरिया में धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया।
उन्होंने करमु में माँ चंडी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया और
थानखम्हरिया में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विभिन्न विकास कार्यों
का शिलान्यास किया।
दौरे
की शुरुआत ग्राम करमु से हुई, जहाँ उपमुख्यमंत्री ने जनसहयोग से बनने वाले
माँ चंडी मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की
कामना की। इसके पश्चात वे थानखम्हरिया पहुंचे, जहाँ सरस्वती शिशु मंदिर
परिसर में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने 653.62 लाख रुपये की लागत से
बनने वाले 36 विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस
समारोह की अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की, वहीं साजा विधायक ईश्वर
साहू, प्रहलाद रजक अध्यक्ष रजक बोर्ड, जितेन साहू तेलघानी नाका बोर्ड,
भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, राजेंद्र शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,
ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिला अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चंदन
अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, चंदन अग्रवाल (विधायक
प्रतिनिधि), युवा भाजपा नेता बसंत अग्रवाल, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं नागरिक
मौजूद रहे।
भावुक क्षण: भुनेश्वर साहू की स्मृति में गार्डन और मूर्ति की घोषणा
अपने
संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि थानखम्हरिया को दी गई 7
करोड़ रुपये की विकास योजनाएं इस क्षेत्र की दिशा और दशा को बदलने में
सक्षम हैं। उन्होंने एसडीओपी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज की स्थापना के लिए
भी गंभीर प्रयास करने का भरोसा दिया।
इस
दौरान उन्होंने एक भावुक घोषणा करते हुए बिरनपुर कांड में मृतक भुनेश्वर
साहू (साजा विधायक ईश्वर साहू के सुपुत्र) की स्मृति में साजा क्षेत्र में
गार्डन और मूर्ति स्थापना के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। यह घोषणा
सभा में उपस्थित लोगों को भावविभोर कर गई और पूरे वातावरण में श्रद्धांजलि
की भावना व्याप्त हो गई।
विधायक और नगर पंचायत की घोषणाएं भी रहीं आकर्षण का केंद्र
नगर
पंचायत अध्यक्ष अनिता चंदन अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों
के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को रखा, जिस पर विधायक ईश्वर साहू
ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए 15 लाख रुपये अपनी निधि से देने
की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कुल 30 लाख रुपये के नवीन कार्यों की घोषणा
कर जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
कार्यक्रम में रही जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी
इस
ऐतिहासिक आयोजन में जितेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष, परमेश्वर वर्मा भाजयुमो
जिला अध्यक्ष, केशव पटेल मंडल अध्यक्ष, चंद्रप्रताप सिंह बैस सरपंच ग्राम
पंचायत ढोरली, अंजना राजेश ठाकुर, सरिता जैन एवं नगर पंचायत के सभी
पार्षदगण — मनीष रात्रे, विजय यादव, नेहा जितेन्द्र सिन्हा, संतोष गोविंद
शर्मा, भारती हरीश निर्मलकर, ललिता विनोद यादव, नरेश पाटिल, शरद कुम्भकार,
प्रवेश ध्रुव, अंजू टीकम अग्रवाल, करीम बेग, ऋषि तिवारी, नेहा भैयाराम
लहरे, वीरेंद्र सिन्हा व सूरज पाल एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य
गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
No comments