Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मिशन साहसी: दुर्ग में छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण का सफल आयोजन

  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन साहसी(आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर) कराया गया । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर...

 



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन साहसी(आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर) कराया गया । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक विद्यालय और महाविद्यालय एवं छात्रावासों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई जिसका सामूहिक प्रदर्शन दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में किया गया ।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई नगर अध्यक्ष अमृतेश शुक्ला ने मिशन साहसी के बारे में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मार्च 2018 में मुंबई में संस्था मिशन प्रहार के साथ मिलकर अभाविप ने ‘मिशन साहसी’ अभियान की नींव रखी जिसमें 10000 बहने प्रशिक्षित हुए थी


प्रदेश सहमंत्री कु. राशि त्रिवेदी ने कहा की  महिलाएं हमारे समाज का नींव है महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में देश को हमारे समाज को गौरवांवित किया है चाहे वह महारानी लक्ष्मीबाई हो, रानी चेन्नमा हो कल्पना चावला हो या देवी अहिल्या बाईं होलकर हो, आज के समय में यही हमारे आदर्श होने चाहिए। आज आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना विद्यार्थी परिषद का कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है जिसके तहत पिछले 6 वर्षों में परिषद ने 14 लाख से अधिक छात्राओं को ‘मिशन साहसी’ का प्रशिक्षण दिया है, यह आयोजन न केवल बहनों को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने में सहायक रही, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव का संदेश भी लेकर आई।

डॉ मानसी गुलाटी ने कहा कि अभाविप के ‘मिशन साहसी’ में ‘साहसी’ शब्द नया नहीं है हो सकता है कि मिशन नया हो, किंतु साहसी शब्द से हमारा पुराना नाता है। जिस धरती पर हम जन्मे हैं, जब बुराई ने हदें पार की, तो मां दुर्गा अवतरित हुईं और बुराई का अंत किया। 

प्रशिक्षक गिरी राव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आंदोलन के साथ साथ रचनात्मक कार्य भी करती है यह हमे देखने को मिला की, छात्र हित के साथ साथ समाज हित में भी अनोखा कार्य केवल विद्यार्थी परिषद ही कर सकता है ।

सैकड़ों छात्रा बहनों की उपस्थिति में एक बहन ने भी कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि  "यह कार्यक्रम न केवल हमें आत्मरक्षा के कौशल सिखाने में सहायक रहा, बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी कई गुना बढ़ा दिया है। नगर मंत्री निकेश कुर्रे ने  अंत में कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया। 

 कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप छत्तीसगढ़ की प्रदेश सहमंत्री बहन राशि त्रिवेदी , डॉ मानसी गुलाटी और सुश्री ऋचा मिश्रा जी, प्रशिक्षक गिरिराव जी अभाविप दुर्ग नगर अध्यक्ष अमृतेश शुक्ला जी नगर मंत्री निकेश कुर्रे एवं सैकड़ों की संख्या में छात्राएं बहने उपस्थित रही ।



No comments