Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

महाकुंभ के लिए मोदी सरकार ने भी खोला खजाना, केंद्र से 1050 करोड़ की पहली किस्त जारी

    प्रयागराज । 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन योगी और मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए खजाना ...

  


प्रयागराज । 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन योगी और मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए खजाना खोल दिया है। जनवरी महीने में शुरू हो रहे इस आयोजन से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। इसकी पहली किस्त 1050 करोड़ रुपये जारी भी हो गई है। बतादें कि महाकुम्भ मेला के सकुशल आयोजन के लिए यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष सहायता के लिए धनराशि मांगी थी।

दरअसल योगी सरकार पहले ही 5435.68 करोड़ रुपए भव्य, दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ के आयोजन पर खर्च कर रही है। महाकुम्भ के लिए 421 परियोजनाओं पर यह धनराशि खर्च की जा रही है। यूपी सरकार की ओर से अबतक 3461.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, जिसमें लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, सिंचाई, नगर निगम प्रयागराज द्वारा विभागीय बजट मद से 1636.00 करोड़ रुपये की 125 परियोजनाओं को क्रियान्वित कराया जा रहा है।

महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत अवसंरचनात्मक सुविधाएं, जिसमें रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अण्डरब्रिज, सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य, नदी के किनारे कटाव निरोधक कार्य सहित इण्टरलॉकिंग सड़क मार्ग, रिवर फन्ट का निर्माण, स्मार्ट सिटी एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के समन्वय से प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना के अन्तर्गत समस्त चौराहों का थीम बेस्ड सौन्दर्याकरण, आईटी बेस्ड मॉनिटरिंग इत्यादि कार्य एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर निगम, प्रयागराज के समन्वय से शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की जा रही है।

महाकुम्भ 2025 के अन्तर्गत श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों के आवागमन एवं पुण्य स्नान किए जाने की विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही महाकुम्भ 2025 को दिव्य महाकुम्भ, भव्य महाकुम्भ के साथ-साथ स्वच्छ महाकुम्भ, सुरक्षित महाकुम्भ, सुगम महाकुम्भ, डिजिटल महाकुम्भ, ग्रीन महाकुम्भ की अवधारणा के रूप में विकसित किये जाने का लक्ष्य है।

प्रयागराज को पीएम मोदी देंगे अक्षयवट कॉरिडोर की सौगात

वर्ष 2019 के कुम्भ मेला में अक्षयवट और सरस्वती कूप को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुम्भ 2025 के लिए अक्षयवट कॉरिडोर की सौगात देंगे। पीएम महाकुम्भ की औपचारिक शुरुआत के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान उनके दो से ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहने की संभावना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। संगम नोज पर पीएम की जनसभा के लिए पंडाल आकार लेने लगा है। यहां पर दो लाख से अधिक लोगों के बैठने का प्रबंध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुम्भ की सफलता के लिए संगम नोज पर संगम पूजन और गंगा आरती करेंगे।

इसके बाद संगम नोज के पास बनाए गए सभा स्थल पर जाएंगे। यहां वह 6500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भरद्वाज मंदिर कॉरिडोर सहित कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम स्वच्छ और दिव्य, भव्य के साथ ही डिजिटल कुम्भ की घोषणा भी करेंगे। अभी तक ज्ञात कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकाप्टर से अरैल में बनाए जा रहे हेलीपैड पर उतरेंगे। अरैल से निषादराज क्रूज द्वारा संगम आएंगे। संगम पर पूजन और आरती के बाद सभा स्थल जाएंगे। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम अभी नहीं आया है। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।

एक-एक काम की तैयारी परखेंगे सीएम

पीएम के आगमन से पहले सात दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे। यह दिन मेला से जुड़ी तैयारियों में जुटे विभागों के लिए बेहद अहम है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शहर में छह से साढ़े छह घंटे तक रहेंगे। इस दौरान पांटून पुल से भी गुजरेंगे और आरओबी, सड़कों व कॉरिडोर के काम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। काम देखने के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि जो काम 90 फीसदी तक हो सकता था, उसे 99 या 100 फीसदी तक पूरा करने को कहा गया है।

No comments