आमजनों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का किया गया आह्वान कांकेर । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना...
आमजनों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का किया गया आह्वान
कांकेर । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित
करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 09 से
15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी
क्रम में आज कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के नेतृत्व में
जिले के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से पुराना बस
स्टैण्ड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, एन.सी.सी. व
स्काउट गाइड, पुलिस जवान शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में शामिल प्रतिभागियों
द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घर
में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया गया। नरहरदेव स्कूल के मैदान में
यात्रा की समाप्ति के पश्चात कलेक्टर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को तिरंगा
के सम्मान की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती
मनीषा ठाकुर, एसडीएम कांकेर श्री अशोक मार्बल, डीएसपी श्री जीएस साव सहित
जिला स्तरीय अधिकारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments