जांजगीर चांपा। जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में रहने वाला एक बुजुर्ग अधिक धूप लगने के कारण चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में...
जांजगीर
चांपा। जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में रहने वाला एक बुजुर्ग अधिक धूप लगने
के कारण चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके स्वजन के समक्ष कफन-दफन कराया।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि जांजगीर
नैला रेलवे स्टेशन में एक बुजुर्ग महात्मा सूर्यवंशी उम्र 85 साल भीख
मांगकर अपना जीवन यापन करता था। तकरीबन दो दिन पहले तेज धूप के कारण वह
अचानक चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उसके अन्य साथियों ने इलाज के लिए जिला
चिकित्सालय भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसकी सूचना उसके
बेटी को दी गई। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंची, चूंकि उनके पास शव को ले
जाने के लिए कोई साधन नहीं था, जिससे कारण पुलिस ने नगर पालिका की सहायता
से जांजगीर में ही उनका कफन दफन कराया। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।
पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इस दौरान जरा सी लापरवाही हमें
स्वास्थ्यगत गंभर परेशानी दे सकती है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments