स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल आपूर्ति से जुड़े कामों के लिए मिली मंजूरी सड़क और नाली निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत रायपुर ।...
स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल आपूर्ति से जुड़े कामों के लिए मिली मंजूरी
सड़क और नाली निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत
रायपुर । वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी की पहल से रायगढ़ नगर को स्वच्छता और ठोस
अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल आपूर्ति से जुड़े 10.61 करोड़ रूपए के कार्यों की
स्वीकृति मिली है। इससे शहर में जलापूर्ति के लिए एमएलडी के जीर्णोद्धार,
कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक रिसाइकलिंग के साथ कचरा संग्रहण व परिवहन के लिए
वाहन व मशीनरी की व्यवस्था जैसे काम शामिल है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने विशेष पहल करते
हुए 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत टाइड एवं अनटाइड मद से रायगढ़ नगर निगम के
10.61 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर
शासन स्तर से उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साय के
निर्देश पर नगर निगम रायगढ़ को विभिन्न विकास कार्यो हेतु 15 वे वित्त आयोग
से स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृत कार्यों में मुख्य रूप से शहर के जल समस्या को देखते हुए
जल प्रदाय मद अंतर्गत 17 एमएलडी वाटर फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार हेतु
टाईड मद से 1.89 करोड़ रुपए, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरा प्रबंधन हेतु
ट्रोमेल, बेलिंग, प्लास्टिक रिसाइक्लिंग व्यवस्था हेतु 2.59 करोड़ रूपए के
कार्य तथा कचरा संग्रहण और परिवहन हेतु राशि 3.80 करोड़ की राशि से वाहन व
मशीनरी क्रय की स्वीकृति शामिल है। इसके साथ ही 15 वे वित्त आयोग की अनटाइड
मद से शहर की विभिन्न स्थलों में रोड एवं नाली निर्माण के 21 कार्य जिसकी
लागत राशि 2.33 करोड़ रुपए है, उक्त कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई
है।
No comments