Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 3

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

इन इलाकों में आज शाम व कल सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

 

 रायपुर । दीपावली के दौरान पेयजल की किल्लत से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर ली है। फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एमएम व्यास की रा वाटर एमएस में पाइपलाइन में आए लीकेज की मरम्मत की जाएगी, जो कि दिनभर चलेगी। सप्लाई की मेन लाइन में लीकेज की समस्या को सुधारने के लिए 30 अक्टूबर को मेगा शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान शहर की 30 टंकियों से पानी की सप्लाई 30 अक्टूबर की शाम और 31 की सुबह नहीं की जाएगी। वहीं 12 घंटे के इस मरम्मत कार्य के बाद शाम को पहले की भांति पानी की सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से शहर की तकरीबन 10 लाख आबादी प्रभावित होगी। वहीं इस मेगा शटडाउन के रहते ही बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन में भी मरम्मत कार्य किया जाएगा।  भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओवर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। दीपावली के दौरान शहर में पेयजल की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पिछले कई दिनों से हुए फिल्टर प्लांट के लीकेज को सुधारने के लिए शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है, ताकि दीपावली सहित त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना शहर के लोगों को न करना पड़े। फिल्टर प्लांट में मरम्मत के लिए आज जा रहे शट डाउन की वजह से शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी। वहीं इसे लेकर निगम के अमले ने सारी तैयारियां कर भी ली हैं। इसके अलावा कहीं विशेष रूप से जरूरत पड़ने पर टैंकरों के भरोसे प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर ने कहा कि दीपावली के दौरान लीकेज विकराल न हो जाए, इसे देखते हुए फिल्टर प्लांट के इंटेकवेल की रा वाटर पाइपलाइन में मरम्मत करवाई जा रही है। जिन इलाकों में दिक्कत होगी, वहां टैंकरों के जरिए सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी। 

No comments

राजभवन के अधिकारियों को स्थानांतरण पर दी गई बिदाई

हमने सच्चे राष्ट्र सेवक, संवेदनशील प्रशासक और एक महान व्यक्त...

छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्य...

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया द...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्...

बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत, कई घायल

विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुई राज सैनी की पेंटिंग

ईसीआरपी एवं नाबार्ड योजनाओं से ग्रामीण अंचलों में पहुंची आधु...

मुख्यमंत्री श्री साय ने जीएसटी विभाग की समीक्षा बैठक में कर ...

एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई