रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और उच्च शिक्षा विभाग नवा रायपुर के तत्वाधान में मैट्स विश्वविद्यालय...
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और उच्च शिक्षा विभाग नवा रायपुर के तत्वाधान में मैट्स विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग द्वारा विश्वविद्यालय पंडरी और आरंग कैंपस में दिनांक 13.06.2023 से 20.06.2023 तक 7 दिनों तक योग प्रोटोकाल का योगाभ्यास अभ्यास सत्र कार्यक्रम किया गया तथा 21 जून 2023 को “वसुधैव कुटुम्बकम्- एक विश्व, एक स्वास्थ्य ” विषय पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मैट्स विश्वविद्यालय के पंडरी कैंपस में प्रातः 07:30am बजे से 08:30am बजे के बीच तथा आरंग कैंपस में प्रातः 09:30am बजे से 10:30am बजे बीच संपन्न हुआ।
योग दिवस का शुभारंभ संगठन वेद मंत्र "संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम् " से प्रारंभ किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव व कुलसचिव श्री गोकुलनन्दा पंडा थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव एवं कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा सहित अनेक प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव ने कहा कि योगाभ्यास नित्यप्रति अपने दैनिक जीवन का अंग होना चाहिए और स्वास्थ्य रक्षा के लिए आहार और विहार का ध्यान देना चाहिए। योग हमारा सर्वांगीग विकास करता है। हमें संकल्प लेना है कि स्वास्थ्य और एक विश्व परिवार के लिए नियमित योगाभ्यास करना होगा तथा कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा ने कहा कि हमारे जीवन में योग का विशेष महत्व है और भारत की इस प्राचीन विद्या को पूरे विश्व ने अपनाया है सभी मानव समुदाय को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
हमें अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना चाहिए क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा और योग के माध्यम से हम विभिन्न शारीरिक और मानसिक समस्याओं का भी समाधान कर सकते हैं। योग विभाग के निदेशक देवेश कुमार एवं सहायक प्राध्यापक श्री गोपेंद्र कुमार साहू ने रायपुर कैम्पस तथा श्री योगेश कुमार ने आरंग कैम्पस में योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास कराया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन योग का अभ्यास कर जीवन को सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया। उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, उपकुलसचिव डॉ. राकेश कुमार सोनी, असिस्टेंट उपकुलसचिव श्री अमृक कुंडु एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह नें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।
इसके अलावा मैट्स कालेज प्रमुख प्रो.(डॉ.) ए. जे. खान, परीक्षा नियंत्रक एवं प्रभारी डॉ. प्रदीप सक्सेना, डॉ. आशीष सराफ़ (HoD,MSS), प्रो. उमेश गुप्ता (HoD, MSBS), प्रो. परविंदर हंसपाल (Dean, MSED & MSPED), डॉ. रेशमा अंसारी (HoD, MSH_H), श्रीमति परविंदर कौर (HoD, MSFDT), डॉ. स्नेहलता बारडे (HoD, MSIT), डॉ. साहिस्ता अंसारी (HoD, MSPD), डॉ. कल्पना चंद्राकार (HoD, MSLS), डॉ. शिवकान्त प्रजापति (HoD, MSL), डॉ. अभिषेक जैन (HoD, MSEIT), डॉ. प्रीतिका चटर्जी (HoD, Forensic Science), डॉ. धीरेंद्र सोनी (HoD, Pharmacy Department), श्री कृष्णा राव एवं आशीष दास (HR), लेफ्टिनेंट तारा चन्द्र निर्मलकर (NCC & NSS Officer) एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. आयाज अहमद खान सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ योग के विभिन्न योगासन व प्राणायामों को सीखे व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए।
समस्त प्राध्यापक और प्राध्यापिकाओं, कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सफलतम आयोजन के लिए सराहनीय योगदान देकर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैट्स विश्वविद्यालय ने भागीदारी निभाई। विश्वविद्यालय के रायपुर तथा आरंग कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने योग के द्वारा जीवन प्रबंधन की बारीकियां भी सीखीं। रायपुर कैंपस में लगभग 75 लोगों ने व आरंग कैंपस में 210 लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया।
No comments