Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

 नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भले ही चिलचिलाती गर्मी पड़ रही हो, लेकिन दक्षिण में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। मौसम व...

 नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भले ही चिलचिलाती गर्मी पड़ रही हो, लेकिन दक्षिण में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को खुशखबरी देते हुए बताया है कि केरल में मॉनसून आ गया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन जारी पूर्वानुमान में कहा गया था कि अगले कुछ घंटों में केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि आठ जून को केरल में मॉनसून आया है। केरल में मॉनसून के पहुंचने की नॉर्मल तारीख एक जून थी। एक सप्ताह की देरी से मॉनसून ने दस्तक दी है। अगले 48 घंटे में यह अरेबियन सी, दक्षिण भारत, बंगाल की खाड़ी और उत्तरपूर्वी भारत के राज्यों की ओर आगे बढ़ेगा। हालांकि, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले दो से चार दिनों तक हीटवेव की स्थिति बरकरार रहने वाली है।  दक्षिण भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कहा है कि केरल, लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। केरल में आठ जून, अंडमान और निकोबार में 8-10 जून, लक्षद्वीप में 9-11 जून और तटीय व दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक में 10-12 जून को बहुत भारी बरसात होगी। नॉर्थईस्ट के राज्यों की बात करें तो यहां भी कई जगह अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 9 जून, असम और मेघालय में 12 जून को बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने के संकेत नहीं हैं। 

No comments