तखतपुर । भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन ने नगर में सीएमओ द्वारा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए उनकी नेमप्लेट पर कालिख...
तखतपुर । भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन ने नगर में सीएमओ द्वारा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोत दिया। इसके बाद धरना में बैठ गए। मामले में सीएमओ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। भाजपा पार्षद देवांगन गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और नगर में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए धरना में बैठ गए। कुछ देर बाद उन्होंने सीएमओ आफिस व अध्यक्ष के कक्ष में कालिख पोत दी। इस पर नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं व्यवधान पहुंचाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने पत्र लिखा। थाना प्रभारी ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पार्षद को समझाइश दी। क्या है मामला : पार्षद देवांगन ने नगर में बुनियादी सुविधाओं की अभाव और पेंशन आदि सहित विभिन्न् समस्याओं को हल करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखा था। इसमें पर्यटन केंद्र में रखरखाव, वार्ड पांच में लंबित निर्माण कार्य, नियम विरुद्ध सलाहकार समिति का गठन, परिषद की सामान्य सभा नहीं करने, पूर्व में पारित 400 हितग्राहियों को पेंशन राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि मे विलंब, सफाई व्यवस्था ठप होने सहित नौ बिंदुओं पर शिकायतें की गई थी जिस पर दो दिन के भीतर पूर्ण करने की मांग की गई थी किंतु उनके ज्ञापन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर कदम उठाया गया। घटना के बाद तहसीलदार ने नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर पार्षद से बातचीत एवं जानकारी ली।
No comments