नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर जलालत झेल रहे पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। बहरीन में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में फैसला ...
नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर जलालत झेल रहे पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। बहरीन में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में फैसला लिया गया है कि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि अब दुबई में इसका आयोजन हो सकता है। हालांकि इस पर अंतिम फैसले के लिए मार्च में एक बार फिर बैठक होगी। इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने धमकी दी है कि यदि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगा। यह आयोजन इस साल के आखिरी में भारत में होना है। बहरीन में हुई इस बैठक में एसीसी प्रमुख जय शाह के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, 'एसीसी ने आगामी एशिया कप 2023 पर सभी पक्षों के साथ बातचीत की। बोर्ड ने टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अन्य बारीकियों पर चर्चा जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। आगे के अपडेट के लिए एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। एशिया कप कहां होगा, इस पर अंतिम फैसला मार्च में आने की उम्मीद है, लेकिन इसकी मेजबानी के लिए श्रीलंका पर भी विचार किया जा सकता है। पिछले साल एशिया कप टी-20 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उसे बाहर कर दिया गया था। बता दें, भारत साफ कर चुका है कि वह पाकिस्तान में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलेगा। भारत सरकार का मानना है कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता है और जब तक इस पर रोक नहीं लगती, कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं हो सकता है।
No comments