इस्तांबुल । तुर्की में भीषण भूकंप को आए 13 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी मलबे से जिंदा लोगों के मिलने का चमत्कार जारी है। स्थानीय मीडिया के...
इस्तांबुल । तुर्की में भीषण भूकंप को आए 13 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी मलबे से जिंदा लोगों के मिलने का चमत्कार जारी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बचावकर्मियों ने शनिवार को भूकंप के मलबे से तीन लोगों को जिंदा निकाला। बता दें कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद करीब 30 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा हजारों लोग घायल भी हो चुके हैं। भूकंप के इतने दिनों के बाद भी बचाव कार्य पूरे जोरों पर चल रहा है। तुर्की में करीब 13 दिन पहले आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इसके चलते जहां एक तरफ लोगों की जान गई थी, वहीं कई इमारतें जमींदोज हो गई थीं। इस भूकंप के आने के बाद भी यहां झटकों का सिलसिला थमा नहीं है। वहीं, बचाव कार्य भी लगातार चल रहा है। शनिवार को तुर्की के बचावकर्मियों ने तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इसमें, एक बच्चा भी शामिल है। तुर्की टीवी चैनल एनटीवी ने इनकी तस्वीरें जारी की हैं, जिन्हें स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस में ले जाया गया। हालांकि चैनल ने इसके बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments