इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इस बीच पुराने दस्तावेजों से पता च...
इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इस बीच पुराने दस्तावेजों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आवास (बनिगला) से प्रधानमंत्री आवास तक की यात्रा पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यह खर्च शेल्टर होम के लिए किए गए खर्चों से पांच गुना अधिक है। 'द न्यूज इंटरनेशनल' के अनुसार, पाकिस्तान बैतूल माल (पीबीएम) की देखरेख में देश भर में कुल 39 एहसास पनाहगाह स्थापित किए गए थे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आश्रयहीन लोगों की स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ भोजन आदि की सुविधा मुहैया कराने के लिए चलाया गया था। अब तक पाकिस्तान में कुल 39 एहसास पनाहगाह काम कर रहे हैं। इसके लिए अभी तक सिर्फ 18.30 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गरीबों के कल्याण के लिए किए गए खर्च की तुलना में इमरान खान के आवास से कार्यालय तक आने-जाने में राष्ट्रीय खजाने पर 98.4 करोड़ रुपये खर्च हुए। सत्ता में आने के बाद पीडीएम सरकार ने इमरान खान के हेलीकॉप्टर खर्च का ब्योरा जारी किया है। संबिधित विभाग की मंत्री मरियम औरंगजेब द्वारा अप्रैल 2022 में जारी किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यात्रा खर्च 47.23 करोड़ रुपये था। यात्रा खर्च से ज्यादा हेलीकॉप्टर के रखरखाव पर 511.995 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
No comments