Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

विधायक तुंहर द्वार के तहत धरसींवा विधायक अनिता ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

 रायपुर। विधायक जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस आज दिनाँक 17.05.22 को ग्राम पंचायत सिलतरा एवम ग्राम पंचायत परसतराई (सम्मिलित ग्राम ब...


 रायपुर। विधायक जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस आज दिनाँक 17.05.22 को ग्राम पंचायत सिलतरा एवम ग्राम पंचायत परसतराई (सम्मिलित ग्राम बरतनारा एवम चरौदा) में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा  ग्राम की जनता के विभिन्न समस्याओं जैसे पानी,बिजली,सड़क, राशन,पेंशन आदि से सम्बंधित  शिकायतों  का शिविर स्थल पर ही निदान किया गया| शिविर स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों के अतिरिक्त संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचगण,जिला एवं जनपद सदस्यों के साथ-साथ पुलिस,स्वास्थ्य,पी एच ई, राजस्व,पंचायत,खाद्य आदि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही|
जनदर्शन की प्रमुख झलकियां-
1. अब सिलतरा में  पटवारी सप्ताह में दो दिवस (सोमवार और शुक्रवार) उपस्थित रहेंगे।
2. युवाओ के लिए ओपन जिम तैयार किया जावेगा।
3. नशा मुक्ति एवम अवैध शराब बिक्री बंद करने हेतु ग्रामवासियो के सहयोग से वृहद आंदोलन चलाने की तैयारी एवम पुलिस विभाग को सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
4. अब चरोदा और धरसींवा में  पटवारी सप्ताह में दो दिवस उपस्थित रहेंगे।
5. बरतनारा में पटवारी को नियमित उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया।
6. कबाड़ियों द्वारा नाबालिक बच्चो से कबाड़ खरीदने के कारण बच्चों में चोरी और नशा करने की बढ़ती हुई प्रवृत्ति को देखते हुए थाना प्रभारी धरसींवा एवम चौकी प्रभारी सिलयारी एवम सिलतरा को निर्देशित किया गया कि कबाड़ दुकान का संचालन करने वाले सभी लोगो को आदेशित किया जाए कि वे अपना आवेदन संबंधित थाने/चौकी में अनिवार्य रूप से देवे एवम उसमे इस बात का उल्लेख अवश्य करे कि वो नाबालिक बच्चो से कबाड़ नही खरीदेंगे अन्यथा जो भी कार्यवाही होगी उसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होंगे।
7.जल्द ही धरसींवा में महिला भवन का निर्माण किया जावेगा।
इसके अतिरिक्त जनदर्शन के रोज संबंधित ग्राम एवं क्षेत्र के पटवारी,खाद्य निरीक्षक, पी एच ई विभाग के कर्मचारी,सचिव,इंजीनियर, बिजली विभाग के कर्मचारियो के अतिरिक्त संबंधित थाने/चौकी से पुलिस विभाग के कर्मचारियों को उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है|

No comments