Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, July 4

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की बसना सरायपाली इकाई ने किया सम्मान

abernews बसना । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली व बसना ब्लॉक इकाई द्वारा भंवरपुर में ए...


abernews बसना । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली व बसना ब्लॉक इकाई द्वारा भंवरपुर में एक दिवसीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया  इस उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक बसना व सरायपाली की ओर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों का सम्मान गया जिसमें सभी पंचायत कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया साथ ही इस अवसर पर सरायपाली व बसना पुलिस विभाग जनपद के प्रतिनिधि सरपंच पंचायत सचिव रोजगार सहायकों धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी एवं विक्रेता व समस्त कर्मचारी एवं महिला स्व सहायता समूहों व पटवारियों वन  विभाग के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष पंचायत एवम् जन सेवा करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया ।
 कार्यक्रम बसना के भंवरपुर मैदान में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली कार्यक्रम की  अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन विशेष अतिथि नम्रता जैन एसडीएम सरायपाली, कन्हैया गोयल प्रदेश महासचिव, विकास पाटले एसडीपीओ सरायपाली, नोविना अमृत जगत जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उद्यानिकी विभाग,रुखमणि सुभाष पटेल जनपद अध्यक्ष सरायपाली ,
हेम कुंवर रमेश पटेल छत्तीसगढ़ सरपँच संघ उपाध्यक्ष , सचिव संघ के अध्यक्ष नरेश पटेल, अमृत जगत जिला सहकारी बैंक प्रबंधक बसना,जिला सहकारी बैंक सरायपाली बसन्त पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, मुन्नीलाल अग्रवाल प्रदेश संगठन सचिव,प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी,प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव,प्रदेश सँयुक्क्त सचिव श्रीमती तिलका साहू,कमल किशोर सलूजा प्रदेश संयुक्त सचिव, बलराज नायडु जिला अध्यक्ष महासमुन्द अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
सम्मान समारोह के पश्चात संगठन के द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें संगठन के सदस्यों को रंग लगा आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया । कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला सलाहकार संतोष गुप्ता ने किया । इस अवसर पर बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास,महासमुंद जिले के पदाधिकारियों में ललित मुखर्जी, ताराचंद पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा गौरव चन्द्राकर ,रमेश श्रीवास्तव, संतराम कुर्रे, लोकनाथ खुटे ,हेमन्त वैष्णव ब्लॉक अध्यक्ष बसना ,जय कुमार सारथी ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली अनुराग नायक , प्रकाश पटेल, रूपा नंद साव , विजय चौहान ,अंजोर यादव , रीमा भोई ,जीतू तिवारी , अजय पटेल ,सुकदेव वैष्णव , अविनाश नायक, त्रिवेंद्र जगत ,रवि जगदल्ला , छतरसिंह नायक,गोवर्धन कैवर्त सहित सैकड़ो पत्रकारों ने हिस्सा लिया ।

No comments

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया ...

राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराय...

खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, उठाव जारी

जिले में पर्याप्त उर्वरकों का भण्डारण- वितरण कार्य प्रगति पर

युक्तियुक्तकरण से बदली खपराखोल की तस्वीर, शिक्षकविहीन स्कूल ...

बीजापुर जिले के तुमनार अस्पताल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

सांप डसे तो झाड़-फूंक में समय न गवाएं, तुरंत अस्पताल पहुंचे

सूरज से राहत बिजली में बरकत, अब गर्मी से नहीं गर्मी में होती...