abernews इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां के लसुडिय़ा थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में तेज रफ्तार कार के बेकाब...
abernews इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां के लसुडिय़ा थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से जा भिडऩे के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच थी।
लसुडिय़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह भीषण हादसा उस समय हुआ, जब तलावली चांदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर जा टकराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ऋषि पंवार, सूरज, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह और देव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वे इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी छह शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं।
कटिहार में एसयूवी और ट्रक के बीच भिड़ंत से छह लोगों की मौत
बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं। यह हादसा कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर हुई। बता दें कि पुल पर तेज गति में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो में सवार नौ लोगों में छह की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
No comments