Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

नवापारा-राजिम। नवापारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। रायपुर शह...


नवापारा-राजिम। नवापारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। रायपुर शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर रायपुर निवासी अंकुश गुप्ता जो कि पुराना वाहन चोर है जो पूर्व में 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करने के प्रकरण में निरूद्ध रह चुका है, अपने साथी गोबरा नवापारा निवासी खिलेश देवांगन के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चोरी करते है एवं चोरी की दोपहिया वाहनों को गोबरा नवापारा में छिपा कर रखते है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गोबरा नवापारा की संयुक्त टीम द्वारा आरोपित अंकुश गुप्ता एवं खिलेश देवांगन को पकड़कर चोरी की वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूला और बताया की उनके द्वारा रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र से ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सीजी 04 एचटी 6053, थाना टिकरापारा क्षेत्र से हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएल 5611 एवं थाना कोतवाली थाना क्षेत्र से एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 4887 को चोरी करना तथा चोरी की वाहनों को गोबरा नवापारा में छिपाकर रखना एवं उपयोग करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की उक्त 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में धारा 41(1$4)/379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

No comments