Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बर्ड फ्लू: कोरानों के बीच दूसरी दहशत, सात राज्यों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली।  कोरोना के बीच लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत भी फैलती जा रही है। देश के कई राज्यों में मामले में सामने आ रहे हैं। कई स्थानों पर इस ...



नई दिल्ली।  कोरोना के बीच लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत भी फैलती जा रही है। देश के कई राज्यों में मामले में सामने आ रहे हैं। कई स्थानों पर इस पुष्टि भी हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के मरने की ताजा खबरों के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सात राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है। केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है, वहीं दिल्ली तथा महाराष्ट्र के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
बालोद से लिए नमूनों में पुष्टि नहीं
पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से लिए गए किसी नमूने में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, केंद्र ने विभिन्न चिडिय़ाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता। पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले सीजेडए ने कार्यालयी ज्ञापन जारी कर कहा कि एवियन इन्फ्लुएंजा 'पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कानून, 2009' के तहत अनुसूचित बीमारी है और इसे फैलने से रोकने के लिए इस तरह की बीमारी की जानकारी देना अनिवार्य है।

No comments