abernews.in मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से आज सुबह तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्...
abernews.in |
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से आज सुबह तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोगों का इलाज जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा गांव में अवैध देशी शराब बनायी जा रही थी, जिसके सेवन से छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।
इनमें आठ ने मुरैना जिला अस्पताल में तथा तीन की ग्वालियर में मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लगभग 65 ग्रामीणों ने कथित रुप से इस जहरीला शराब का सेवन किया है। पुलिस ने बताया कि कई और लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
No comments