Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बेमेतरा पुलिस ने 10 हजार के 15 फैंसिंग पोल किए बरामद, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

abernews.in बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने चोरों से 10 हजार के 15 फैंसिंग पोल बरामद किए  हैं। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को ...

abernews.in

बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने चोरों से 10 हजार के 15 फैंसिंग पोल बरामद किए  हैं। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को प्रार्थी प्रवीण कुमार सिंह राजपूत ग्राम जेवरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 और 8 जनवरी की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर खेत में लगे 20 नग फैंसिंग पोल कीमती करीबन 10 हजार रुपए को चोरी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर विवेचना की गई। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।   विवेचना के दौरान 9 जनवरी को मुखबिर से सूचना पर 2 संदेहियों के साथ संर्घषरत बालक एवं मूंगेलाल से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि 7 जनवरी को तीनों ने मिलकर मोटर सायकल में प्रार्थी के खेत में लगे फैंसिंग पोल लोहे को तोड़कर 15 नग चोरी  किए थे, जिसे 8 जनवरी को सनत बघेल कबाड़ी दुकान जेवरा में 1100 रुपए में बेचना बताया।  सक्षम गवाहों की उपस्थिति में  सनत बघेल कबाड़ी की दुकान जेवरा के कब्जे से 15 नग लोहे के फैंसिंग पोल को बरामद किया गया। आरोपी मुंगेलाल एवं सनत बघेल के विरुद्ध अपराध धारा 411, 34 भादंवि का घटित होना पाए जाने से जोड़ी गई। आरोपी मुंगेलाल चतुर्वेदी पिता धरम दास चतुर्वेदी उम्र 21 साल, सनत बघेल पिता चिंताराम बघेल उम्र 50 साल साकिन जेवरा थाना बेमेतरा को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं विधि के साथ संघर्सरत बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र. आर. प्रदीप तिवारी, आर. संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा, मनीष मिश्रा एवं पेट्रोलिंग पार्टी का सराहनीय भूमिका रही।

No comments